Breaking News

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया रेप

भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी से पीड़िता की दोस्ती करीब तीन साल पहले हुई थी, इसके बाद युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा।

बीते दिनो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। पुलिस के मुताबिक मल्टी कोलार में रहने वाली 26 वर्षीय युवती मूल रूप से रायसेन जिले की रहने वाली है, और प्रायवेट नौकरी करती है। साल 2021 में उसकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये अभिषेक घुमाडे नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को शासकीय कर्मचारी बताया था। आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे प्रेम-प्रसंग के जाल में फांस लिया। इसके बाद उनके बीच मुलाकाते शुरु हो गई। बाद मे आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनो जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब उसने इंकार कर दिया और पीड़िता के दबाव बनाने र उसके साथ साथ मारपीट कर डाली। परेशान होकर युवती थाने पहुंची जहॉ शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …