Breaking News

इंसानियत हुए शर्मसार : बिजनौर में मासूम बच्चे की हत्या करने वाली मां गिरफ्तार

बिजनौर  (हि.स.)। जनपद में चार दिन पहले कूड़े के ढेर में बच्चे की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। मां ने ही अपने बेटे की हत्या की थी।

सहसपुर क्षेत्र के पुराने डाकखाने के नजदीक कूड़े की ढेर एक अज्ञात बालक का शव मिला था। मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि जिस बच्चे की लाश मिली है, उसका नाम अब्दुल हसन (ढाई माह) पुत्र सलीम है। घटना से एक दिन पहले मां चांदनी अपने पिता गुफरान के घर से बच्चे को लेकर लापता हो गई थी। अगले दिन बच्चे का शव ​कूड़े के ढेर में मिला और चांदनी लापता थी। वहीं, पति सलीम ने भी बेटे को मारने का आरोप पत्नी पर लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने बुधवार को चांदनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की लेकिन उसने यह नहीं बताया कि बेटे को क्यों मारा है।

सीओ सर्वन सिंह ने बताया कि ढाई माह के एक मासूम बालक की हत्या उसी की सगी मां ने की थी। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …