Breaking News

इंसानियत हुई शर्मसार : कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर मां को पीटा, घर से ना भागने पर….

घर से ना भागने पर मां को दी जान से मारने की धमकी
 पूरनपुर , पीलीभीत। कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर माँ की पिटाई कर दी। वृद्ध महिला ने पुलिस से  शिकायत कर कार्रवाई की‌ मांग की है।
पूरनपुर नगर के मोहल्ला रजागंज देहात निवासी मुन्नी पत्नी स्वर्गीय अफसर बक्श ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने घर में रहती है। आरोप है कि उसका पुत्र नसरुद्दीन व उसकी पत्नी चांदनी और उसके बच्चे वृद्ध महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते है। आरोप है कि उक्त लोग मारपीट कर उसको घर से निकाल चाहते है और घर से न निकलने पर गला दबाकर हत्या करने की की भी धमकी देते हैं। वृद्धा ने कोतवाली पहुंचकर जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …