Breaking News

इंतज़ार ख़त्म : ऐपल के नए आईफोन की लां‎चिंग डेट हुई ‎फिक्स, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली (ईएमएस)। ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज़ की लां‎चिंग डेट ‎फिक्स कर दी है। इससे अब लोगों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। कैलिफोर्निया बेस्ड दिग्गज कंपनी ऐपल ने ऐलान कर दिया है कि नया आईफोन लां‎चिंग इवेंट ऐपल का ‘वॉन्डरलस्ट इवेंट 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, और इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने आईफोन 15 सीरीज़ के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट को भी लॉन्च करेगी, जिसमें ऐपल वॉच 9, ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा इवेंट में आईओइए 17 और वॉच ओएस को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ऐपल इवेंट में कौन सा प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा।

ऐपल ने आधिकारिक तौर पर ‘वंडरलुस्ट’ नाम के लॉन्च इवेंट के लिए आमंत्रण भेज दिया है। यह इवेंट 12 सितंबर को ऐपल पार्क में सुबह 10 बजे पीटी (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा। लॉन्च इवेंट को ऐपल.कॉम और एपल टीवी ऐप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

आने वाले लॉन्च इवेंट में आईफोन 15 सीरीज़ का लॉन्च होगा, जिसमें आईफोन 15, आईफोन15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मेक्स शामिल होंगे। इन वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन के साथ-साथ कलर ऑप्शन के बारे में पहले ही कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी के इवेंट में दो नई स्मार्टवॉच ऐपल वॉच सीरीज़ 9 व ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। ऐपल वॉच सीरीज़ 9 में एल्युमीनियम बॉडी के लिए पांच कलर ऑप्शन और स्टेनलेस स्टील मॉडल के लिए तीन कलर ऑप्शन दिया जा सकता है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …