Breaking News

इंडिया नहीं भारत लिखा जाएगा, इस विश्वविद्यालय का अहम फैसला

::विश्वविद्यालय का अधिकांश काम होगा हिन्दी में अधिकारियों की नेमप्लेट होगी हिन्दी में

इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एक बड़े फैसले ने शिक्षा जगत ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवियों की जमात में भी हलचल मचा दी है विश्वविद्यालय द्वारा अब देश का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा यही नहीं विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया है कि अब विश्वविद्यालय का अधिक से अधिक कार्य हिंदी में ही किया जाएगा। बता दें कि ऐसा फैसला लेने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी होगी देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी । देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ.रेनू जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा काफी लंबे समय से हिंदी को बढ़ावा दिए जाने का काम किया जा रहा है। हिंदी को आगे बढ़ाने और बढ़ावा देने की वजह से ही ये अहम फैसला लिया गया . इस फैसले के अनुसार यूनिवर्सिटी के अधिकांश कार्य हिंदी में ही कराए जाएंगे साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएंगे।

ज्ञात हो कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को A ग्रेड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्य परिषद् की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया । बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अब देश के नाम में इंडिया की जगह हर जगह भारत लिखा जाए साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों के नाम भी हिंदी में लिखे जाएं, परिषद में इस प्रस्ताव को एक मत से पारित कर दिया गया।

Check Also

नो डिटेंसन पॉलिसी खत्म, अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने पर विद्यार्थी…

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार …