Breaking News

इंडिगो फ्लाइट में छेड़छाड़: पायलट की ट्रेनिंग ले रही इन्दौर निवासी NRI महिला को किया बेड टच, केस दर्ज

इन्दौर (ईएमएस) अमेरिका में पायलट की ट्रेनिंग ले रही हैं इन्दौर मनोरमा गंज निवासी एनआरआई महिला के साथ इंडिगो की फ्लाइट में छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज हुआ है। उदयपुर से अपने पति के साथ इन्दौर आ रही इस महिला को फ्लाइट में पास की सीट वाले ने बेड टच किया। क्रू मेंबर्स और सिक्योरिटी द्वारा सख्त एक्शन नहीं लिए जाने पर महिला ने एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित महिला स्वयं भी अमेरिका में पायलट बनने के ट्रेनिंग ले रही है उसने बताया उसके पास की सीट पर बैठे शख्स ने उसे बैड टच किया। जब उसने क्रू मेंबर को शिकायत की तो उन्होंने उसकी सीट बदलवा दी । बाद में सिक्योरिटी को भी घटना की शिकायत की परन्तु उन्होंने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया इसलिए वह एयरपोर्ट से बाहर आ एरोड्रम थाने आकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा रही है।

एरोड्रम टीआई राजेश साहू के अनुसार घटना मनोरमागंज क्षेत्र निवासी चौंतीस वर्षीय महिला के साथ हुई। महिला एनआरआई हैं और अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। गुरुवार रात वह इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर से इंदौर आ रही थीं , तभी पास बैठे व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत की। महिला के नाराजगी जताते पर क्रू मेंबर से शिकायत की तो उसने आरोपी की सीट बदलते कहा गलती से हाथ लगा होगा इस पर पीड़िता ने हंगामा किया फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जब सीआईएसएफ स्टाफ ने भी शिकायत को अनसुना किया तो महिला ने एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …