Breaking News

आ गया बड़ा अपडेट : अब गाजा पट्टी पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा हमास, IDF ने किया ये बड़ा दावा

Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने सोमवार, 6 नवंबर को कहा कि उसकी फौज ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके बाद गाजा पट्टी दो हिस्सों में बंट गई है। वहीं, IDF ने ये भी दावा किया है कि हमास के लिए अब गाजा पट्टी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।

अब गाजा पट्टी पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा हमास

इजरायली सेना ने कहा- ‘गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटने की चाल के कारण अब हमास का वहां पर कंट्रोल स्थापित करना मुश्किल हो जाएगा। हमने सोमवार को रातभर में हमास के 450 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया।’

वहीं, सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट ने कहा- ‘हमने गाजा पट्टी को चौतरफा घेरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जिसके बाद गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में हमास की कमर को तोड़ने का काम किया गया है और यह काफी अच्छी रणनीति साबित हुई है। यह नजदीकी शहरी युद्ध है। वहां बहुत सारी पैदल सेना काम कर रही है।’ आपको बता दें कि इजरायल ने पहले भी गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र को हमास का सेंटर बताया था।

अमेरिका 320 मिलियन डॉलर का गाइडेड बम इजरायल भेजेगा

इसी बीच अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने इजरायल के लिए गाइडेड बम की खेप के लिए 320 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है। आधुनिक सेनाएं आम तौर पर नागरिक हताहतों को कम करने के लक्ष्य के लिए अपने बमों पर ये गाइडेंस सिस्टम जोड़ती हैं, हालांकि क्षति अभी भी विनाशकारी हो सकती है। इसके अलावा इजरायल ने गाइ़डेड बम किट के उपकरणों के साथ-साथ अमेरिका से और अधिक गोला-बारूद भी मांगा है।

वहीं, इजरायली सेना ने ये भी दावा किया है कि उसने एक सीनियर हमास कमांडर को मार गिराया है, जिसने 7 अक्टूबर को गाजा से अटैल लॉन्च करने में मदद की थी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …