Breaking News

आ गई जरूरी खबर : शीतकाल में कोहरे के चलते दो माह निरस्त रहेगी इतनी ट्रेनें, 10 रेलगाड़ियों के फेरों में कमी

 

-उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद, (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि शीतकाल में कोहरे के कारण संरक्षण और सुरक्षा की दृष्टि से मंडल में संचालित होने वाली 30 ट्रेनों को आगामी 01 दिसंबर से 01 मार्च के बीच की अवधि में निरस्त किया गया हैं और 10 ट्रेनों के फेरों में कमी की गई हैं।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14617 को 03 दिसम्बर से 02 मार्च के तक, 14618 व 14308 01 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 14606 को 03 दिसम्बर से 25 फरवरी के बीच, 14605 को 04 दिसम्बर से 26 फरवरी के बीच, 14616 व 14615 को 02 दिसम्बर से 24 फरवरी के बीच, 14524 02 दिसम्बर से 27 फरवरी के बीच, 14523 04 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 14307 03 दिसम्बर से 03 मार्च के बीच, 14674 05 दिसम्बर से 27 फरवरी के बीच, 14673 07 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 14235 01 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 14236 02 दिसम्बर से 01 मार्च के बीच, 14229 03 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 14230 04 दिसम्बर से 01 मार्च के बीच, 12583 01 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 12584 01 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 15059 05 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 15060 05 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 18103 04 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच, 18104 06 दिसम्बर से 01 मार्च के बीच, 15058 06 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच, 15057 07 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 04652 01 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच, 04651 03 दिसम्बर से 01 मार्च के बीच, 12210 04 दिसम्बर से 26 फरवरी के बीच, 12209 05 दिसम्बर से 27 फरवरी के बीच, 15621 07 दिसम्बर से 29 फरवरी के बीच, 15622 08 दिसम्बर से 01 मार्च के बीच निरस्त रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15036, 25036, 25035, 15035, 15909, 15910, 15127, 15128, 12523, 12524 के फेरों में कमी की गई हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …