Breaking News

आ गई गुड न्यूज़ : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 4 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 4 आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04640/04639 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कटिहार श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 15 नवंबर को चलेगी और कटिहार से 17 नवंबर को चलेगी दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी। ट्रेन संख्या 04640 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कटिहार आरक्षित फेस्टिवल स्टेशन ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 9 बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04639 कटिहार श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कटिहार से सुबह 11 बजे चलेगी जो अगले दिन रात्रि श्री माता वैष्णो देवी कटरा रात्रि 11 श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04650/04649 अमृतसर- दरभंगा-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस अमृतसर से 16 नवंबर को और दरभंगा से 17 नवंबर को चलेगी। दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी। रेलगाड़ी संख्या 04650 अमृतसर दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 04649 दरभंगा अमृतसर फेस्टिवल एक्सप्रेस दरभंगा से शाम को 5 बजे चलेगी जो अगले दिन रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …