Breaking News

आ गई गुड न्यूज़ : दीवाली पर गन्ना किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

 

मंत्री संजय गंगवार ने कहा बकाया भुगतान करेंगी मिलें

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को दीपावली पर्व से पहले एक बड़ी खुशखबरी दी है कि प्रदेश के 13 गन्ना मिलों के बकायादारों का 1371लाख रुपया का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है और उनका भी जल्द निराकरण होगा।
प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार बरेली में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और उन्होंने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में रामपुर की जौहर ट्रस्ट से वापस ली गई जमीन के प्रस्ताव पर श्री गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फैसला स्वागत योग्य है और उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत यह फैसला लिया है जोकि उचित है।

वहीं अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जाने पर श्री गंगवार ने जवाब दिया कि अखिलेश यादव को अपनी सरकार कार्यकाल के दौरान हुए अपराधों को भूल गए हैं और आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है और अपराधी या तो जेल में हैं या फिर सूबे से बाहर है। इस पर महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सर्वेश रस्तोगी, विशाल मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …