फरार संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी टीम
चार बोतल टाइमर बम बरामद
मेरठ । स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) प्रदेश में लगातार अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ हर साजिश और नापाक मंसूबों को नाकाम बना रही है। बीते कई दिनों से सुरक्षा एजेंसी आईबी की तरफ से एसटीएफ को पश्चिमी यूपी के जिलों में बड़ी साजिश की जानकारियां मिल रही थी। जिसके बाद ब्रिजेश कुमार सिंह फील्ड इकाई मेरठ की देखरेख में प्रमोद कुमार की टीम जमीनी स्तर पर जानकारियां जुटाने में लगी हुई थी। शुक्रवार को मुखबिर ने बड़ी हैरान करने वाली खबर टीम को दी की एक युवक जो जनपद मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड रामलीला टीला के पास रहता है उसने धड़ी की दूकान से मशीन खरीदी और साइकिल की दुकान से छर्रे और अस्पताल के बाहर से शीशे की खाली गुलुकोज़ की बोतल ले जाता है। जो आज एक बैंग में कुछ सामान लेकर चरथावल रोड पर मौजूद काली नदी जाने वाला है । टीम ने नजदीकी थाने की पुलिस और आईबी के अफसरों के साथ बताई गई जगह की घेराबंदी कर संदिग्ध का इंतजार करना शुरू कर दिया करीब दस से ग्यारह की बीच वो संदिग्ध सामने से आता हुआ नजर आया जिसे टीम ने हिरासत में लेकर नाम पूछा तो उसने अपनी पहचान जावेद बताई जब संदिग्ध बैंग की तलाशी ली गई तो उसमें चार टाइमर बम दिखे आननफानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उस जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर मौजूद जंगल में डिफ्यूज किया गया।
पूछताछ में दबोचे गए युवक ने कबूला
जब टीमों ने हिरासत में लेकर उससें पूछताछ शुरू की तो जावेद ने बताया की यहां चार बोतल बम है, जिसे बारूद लोहे के छर्रों रूई और पीओपी शामिल है। जिसे इमराना पत्नी आजाद निवासी जनपद शामली के कहने पर तैयार किया था। जिसके लिए इमाराना ने दस हजार रूपए दिए थे बाकी चालीस हजार आज देने वाली थी।
कैसे जावेद ने तैयार किया बोतल टाइमर बम
उसने बताया की उसके चाचा मो० अर्शी जो आतशबाज है। उन्हीं के पास से उसने बारूद और बोतल बम बनाने का काम सीखा और इंटरनेट व यूट्यूब पर सर्च कर बोतल बम बनाया ।
टाइमर बम का कहां होना था इस्तेमाल
जब जावेद से इसके इस्तेमाल होने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा उसे कुछ नहीं पता उसे बस तैयार कर इमाराना को सौपना था। वहीं उसकी मां नीतू नेपाल की रहने वाली जहां उसके पिता ने शादी की थी । वो दो भाई और एक बहन है जिसमें एक भाई अमेरिका में एक स्टोर में काम करता वहीं बहन की शादी नेपाल में हुई है। वो वहीं रहती क्लास 7 तक की पढ़ाई के बाद वो नेपाल से अपने दादा के घर मुजफ्फरनगर आ गया था। पकड़े गए युवक जावेद के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।