Breaking News

आरोप……साहब मुझे बचा लो नही तो दबंग मुझे मरवा डालेंगे ?

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला

जरवल/बहराइच। मामला कब्रिस्तान की भूमि पर किया जा रहा अवैध कब्जा का है जहां नर कंकाल के अवशेष भी मिल रहे है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत वैराकाजी मजरा कोटवा में वफ्क संख्या 42 की भूमि गाटा संख्या 541पर अवैध कब्जा व कब्र को जेसीबी द्वारा खोद कर दबंगों ने कब्जा भी कर लिया वो भी बगैर  वफ्क अनुमति के यही नहीं मनबढ लोगो ने लाखो रुपए के पेड़ काट कर आपस मे बन्दरबांट भी कर लिया l

अवैध कब्जा करने वाले सफीउल्ला खलील तुफैल का नाम सामने आ रहा है। कोटवा की पीड़ित महिला ने दबंगों पर आरोप लगाते हुए कहा  कि दबंग अपनी हर तरह की चाल चल रहे हैं। पीड़ित महिला ने महिला हेल्प लाइन 1090 पर कॉल किया, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दबंगों ने भद्दी भद्दी गली देते भाग गए l यह भी कहा कि जान से मार देंगे और फरार हो गए वहां के लोगों का आरोप हैं कि दबंगों का मनोबल इतना बढ़ गया कि ये किसी के साथ किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं।जिसकी सूचना भी कैसरगंज कोतवाली पर पीड़ित महिला ने दी हैं। और कहा है कि प्रशासन संज्ञान जल्द ही मामले को ले ले जिससे कब्रिस्तान मामले में जो पैरवी कर रहे उनके ऊपर फर्जी मुकद्दमा दर्ज, हत्या व सड़क दुर्घटना की स्क्रिप्ट लिखवा सकते है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …