Breaking News

आरोपितों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर को गोली मारी, हथियार भी लूटे

 

चित्तौड़गढ़ (हि.स.)। एक मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गई चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस पर हमला हुआ है। इसमें आरोपितों ने निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। हथियार लूट के ले गए तथा पकड़े गए आरोपितों को भी जबरन छुड़ा कर ले गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। सब इंस्पेक्टर को उदयपुर रेफर किया गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी में सामने आया कि निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस की टीम एक मामले में सब इंस्पेक्टर नारूलाल के नेतृत्व में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार रात को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पहुंची थी। रात करीब 12 बजे निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कोर्पियो से निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोरलेन) के पास पल्सर पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर फायर कर रुकवा दिया। वहीं सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नरूलाल की सर्विस रिवॉल्वर को छीन कर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार दी। इससे सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। दोनों बदमाश तीनों आरोपितों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर और टीम व नीमच पुलिस मौके पर पंहुची। इधर, नीमच पुलिस ने फरार हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बना कर आसपास क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …