Breaking News

आरओ-एआरओ पेपर लीक का मास्टर माइंड लखनऊ से गिरफ्तार, इतने लाख रुपये की डील की थी

–मंझनपुर पुलिस ने लिखा पढ़ी कर भेजा कौशाम्बी जेल

कौशाम्बी (हि.स.)। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा लीक मामले के 4 बदमाशों को एसटीएफ ने पकड़ कर मंझनपुर पुलिस को सौंपा है। थाना पुलिस ने क्राइम नंबर 41/24 में कार्यवाही करते हुए बदमाशों को जेल भेजा है।

एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों में डॉ शरद सिंह पटेल पेपर लीक मामले का सरगना है। जिसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर पेपर लीक करने में 5 लाख रुपये की डील की थी। जिसमें एडवांस के तौर पर गैंग के सदस्य अर्पित विनीत जसवंत को एक लाख रुपये का पेमेंट दिया गया था। जिसने प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज प्रयागराज के स्ट्रांग रूम से गार्ड की मदद से पेपर लीक किया था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक आरओ-एआरओ परीक्षा का प्रश्न पत्र 9 मोबाइल फोन, 1 कार वर्ना (रंग काला), एक कार ईको स्पोर्ट (सफेद रंग) बरामद की है।

एसटीएफ के सीओ लाल प्रताप सिंह के मुताबिक, वह शनिवार की शाम पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना लखनऊ में थे। मुखबिर ने उन्हें आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में सटीक सूचना दी। जिसमें उन्होंने कार्यवाही करते हुए करीब साढ़े 6 बजे डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नन्द लाल पटेल मूल निवासी कैलाहार चुनार मिर्ज़ापुर व हाल पता लवनेस्ट अपार्टमेंट वृन्दावन योजना लखनऊ, अभिषेक शुक्ल पुत्र संदीप शुक्ला निवासी मक्काबाग बाज़ार चौक लखनऊ, कमलेश कुमार पाल उर्फ केके पुत्र राम दुलार पाल निवासी चक चुरावन कमलदीपुर झूंसी प्रयागराज व अर्पित विनीत जसवंत पुत्र स्व सुशील कुमार निवासी म्योराबाद कैंट प्रयागराज को हिरासत मे लिया। पूछताछ में बदमाशों ने आरओ-एआरओ 2023 पेपर लीक की कहानी को सिलसिलेवार बताया।

डॉ शरद कुमार पटेल इसके पहले वीडीओ 2019 परीक्षा में पेपर लीक मामले मे एसटीएफ के जरिये जुलाई 2022 में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। शरद ने सौरभ शुक्ला (प्रबंधक जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर आरओ-एआरओ 2023 परीक्षा का पेपर केंद्र से आउट करने की योजना बनाई। सौरभ शुक्ला ने कमलेश कुमार पाल (मैनेजर एसपी ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल झांसी प्रयागराज) को इस योजना में शामिल किया। योजना के क्रियान्वयन के लिए कमलेश कुमार पाल ने कई बार लखनऊ आकर सौरभ शुक्ला व शरद सिंह पटेल से मुलाकात किया।

कमलेश कुमार पाल ने एसटीएफ को बताया कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज प्रयागराज का परीक्षा कार्य देखने वाले अर्पित विनीत जसवंत से उसकी मीटिंग व सेटिंग कराई गई। जो परीक्षा केंद्र पर पेपर पहुंचने के बाद पेपर आउट कर व्हाट्सएप पर भेजने की कार्रवाई करने वाला था। अर्पित विनीत जसवंत ने कमलेश कुमार पाल से 5 लाख रुपये में पेपर आउट करना तय किया था। जिसके लिए 1 लाख रुपये परीक्षा के पूर्व एडवांस में दिए गए। शेष पैसे कम होने के बाद देना तय हुआ था।

योजना अनुसार 11 फरवरी 2024 को सुबह कमलेश कुमार पाल करीब साढ़े 6 बजे परीक्षा केंद्र बिशप जॉनसन एस गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के बाहर आ गया। परीक्षा केंद्र पर 6:45 मिनट पेपर प्राप्त होने व सेक्टर मजिस्ट्रेट के जाने के तुरंत बाद अर्पित विनीत जशवंत ने कमलेश पाल को फोन करके अंदर बुला लिया।

पेपर कुल चार बंडल थे, जिसमें दो बंडल गार्ड व एक-एक बंडल अर्पित विनीत जसवंत व कमलेश कुमार उर्फ केके लेकर नीचे प्रथम तल पर स्थित स्ट्रांग रूम ले गए। गार्ड व अर्पित विनीत जसवंत ने अपने बंडल स्ट्रांग रूम में रखे, लेकिन योजना अनुसार कमलेश पाल अपना बंडल स्ट्रांग रूम के ठीक बगल में स्थित मेडिकल रूम में लेकर चला गया। वहां पहले से रखे कटर की सहायता से बंडल खोलकर चारो सीरीज के पैकेट खोलकर मोबाइल के जरिए फोटो खींची। पैकेट व बंडल को पुनः उसी तरह चिपका दिया गया। पेपर की चारों सीरीज व्हाट्सएप पर सौरभ शुक्ला को भेज दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। सौरभ शुक्ला ने पेपर डॉ शरद सिंह पटेल व अरुण सिंह को भेजा।

डॉ शरद सिंह पटेल ने आउट पेपर राजीव नयन मिश्रा को भेजा और बताया कि एक दिन पूर्व जो पेपर आपने भेजा था। वही पेपर सेंटर से भी आया है दोनों पेपर समान है। एजेंसी व प्रेस से पेपर आउट करने वाले गिरोह में राजीव नयन मिश्रा निवासी मेजा प्रयागराज जो मौजूदा समय में जेल में बंद है। इस मामले मे सुभाष प्रकाश पुत्र योगेंद्र पंडित निवासी बड़ा जयनगर मधुबनी बिहार का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से अन्य घटनाओं एवं उनके गैंग द्वारा पेपर लीक किए जाने की पूरी जानकारी पूछताछ के जरिए निकालने की कोशिश में जुटी है।

गौरतलब है कि आरओ-एआरओ परीक्षा 2023 में पेपर लीक होने के मामले का मुकदमा क्राइम नंबर 41/24 धारा 420, 467, 468, 471, 34 व 201 आईपीसी एवं 66डी आईटी एक्ट का मंझनपुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने गिरफ्तार बदमाशों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार बदमाशों को लिखा पढ़ी की कार्रवाई पूरी कर कौशाम्बी जेल भेज दिया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …