Breaking News

आरएसएस खंड कार्यवाह के भाई को हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी  (हि.स.)। उचौलिया थाना क्षेत्र के सुनौरा और माडिया गांव के बीच हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के खंड कार्यवाह के भाई को गोली मारी दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मयंक दीक्षित पुत्र वेद प्रकाश दीक्षित निवासी ग्राम सोनोरा थाना उचौलिया ने तहरीर में बताया है कि 24 जुलाई की शाम करीब 7:45 बजे वह अपनी चार पहिया वाहन से अपने गांव से पसगवां आ रहे थे। रास्ते में सुनौरा और माडिया गांव के बीच सड़क पर दो मोटरसाइकिल खड़ी थी। उन्होंने कई बार गाड़ी का हॉर्न बजाया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने रोड से मोटरसाइकिल को नहीं हटाया। वह मोटरसाइकिल हटाने के लिए अपने वाहन से नीचे उतरा, तभी विजय दीक्षित पुत्र चंद्रभाल, श्रवण कुमार पुत्र चंद्रभाल, संजीव पुत्र जगत कुमार, रामनरेश उर्फ गुटकनी पुत्र रामनारायण, अभिषेक दीक्षित पुत्र विजय कुमार जो सुनौरा के निवासी थे और उनके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे। जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। बताया कि विजय दीक्षित और संजीव कुमार ने उसके ऊपर फायर कर दिया। जब हमने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए और वह किसी तरह कार चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां पहुंचा और परिजनों को घटना की सूचना दी। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उसे सत्यानंद हॉस्पिटल शाहजहांपुर के लिए रेफर किया है।

मयंक दीक्षित ने तहरीर में बताया है कि घटना से पूर्व भी कई बार उक्त लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, एडिशनल एसपी नेपाल सिंह, सीओ मोहम्मदी अरुण सिंह, इंस्पेक्टर उचौलिया मनीष कुमार सिंह, पसगवां इंस्पेक्टर दीपक राठौड़, मैगलगंज इंस्पेक्टर आदि भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की।

इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि घटना में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है‌।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …