Breaking News

आपकी मोटरसाइकिल कहीं से भी हो सकती है चोरी, बस अपनाएं ये तरीकें और रहे सुरक्षित

How To Prevent Motorcycle Theft: घर हो, दुकान हो, या फिर बाजार. हमारी बाइक कहीं से भी चोरी हो सकती है. ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि वो कौन से तरीके हैं (Bike Theft Prevention tips) जिनकी मदद से हम अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं.

1. अलार्म का प्रयोग करें

आप अपनी बाइक में एक अलार्म को प्रयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से जैसे ही आपकी बाइक के पास कोई आएगा तो आपको अलार्म तुरंत चेतावनी दे देगा.

2. किल स्विच की मदद

इसका काम बिना चाबी का उपयोग किए इंजन को बंद करना होता है. इस स्विच को ऑन किए बिना बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करना असंभव होता है.

3. ताला लगाकर रखें

आप हैंडलबार, थ्रॉटल, यू-लॉक या डिस्क लॉक के साथ चेन और पैडलॉक कॉम्बिनेशन में लगा लॉक आपकी बाइक को चोरी होने से बचा सकता है.

4. बाइक कवर का इस्तेमाल

चारों की नजर अधिकतर नई बाइक में होती है. ऐसे में बाइक कवर आपकी बाइक को चोरो से बचाने में मदद करेगा.

5. इनडोर पार्किंग जरूरी

संभव हो तो बाइक को इनडोर पार्किंग में खड़ा करें. कई बार हम लापरवाही करके बाइक को सड़क पर पार्क कर देते हैं, और चोर काम लगा देते हैं.

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …