Breaking News

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेलवे स्टेशन बनेगा गढ़मुक्तेशवर स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

-भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के गढ़मुक्तेशवर रेलवे स्टेशन का किया जाएगा पुनर्निर्माण

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल के गढ़मुक्तेशवर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त गढ़मुक्तेशवर रेलवे स्टेशन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि भारतीय रेलवे पर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई हैं। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर मुरादाबाद मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) यशवंत सिंह के निर्देशन में मण्डल का गति शक्ति यूनिट कार्य कर रहा है।

गढ़मुक्तेश्वर एक प्राचीन स्थान है जिसका उल्लेख भागवत पुराण और महाभारत में मिलता है। ऐसे दावे हैं कि यह पांडवों की राजधानी प्राचीन हस्तिनापुर का हिस्सा था। शहर का नाम मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया गया है, जो देवी गंगा को समर्पित है जिनकी वहां चार मंदिरों में पूजा की जाती है।

स्टेशन पर सुविधा की योजना :

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेशवर स्टेशन पर यातायात संचालन में सुधार और परिसंचरण क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार का प्रावधान, साइनेज स्थापित करना, सार्वभौमिक आवाजाही के लिए स्पर्शनीय टाइल्स, रैंप और लिफ्टों का प्रावधान, दिव्यांगजन शौचालय सुविधाओं का प्रावधान, अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार, एग्जीक्यूटिव लाउंज का प्रावधान, एसी वेटिंग हॉल का प्रावधान, नए शौचालय ब्लॉक का प्रावधान; पुरुष और महिला, पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान, प्लेटफार्म का पुनःसतहीकरण, प्लेटफार्म आश्रयों का प्रावधान।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …