Breaking News

आधुनिक एवं नवीन आयुष्मान भारत ऐप से लाभार्थी स्वयं बना सकेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड

 वाराणसी को 100 फीसदी आयुष्मान कार्ड वाला देश का पहला जिला बनाएंगे: मनसुख मांडविया

-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में बीएचयू के प्रयासों की सराहना की

वाराणसी (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि वाराणसी को 100 फीसद आयुष्मान कार्ड वाला देश का पहला जिला बनाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लक्ष्मण दास अतिथि गृह में कुलपति प्रो. सुधीर जैन, नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल, डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के उन्नयन तथा यहां स्वास्थ्य व ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वविद्यालय में चल रही तथा आगामी स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा मिल कर साझा प्रयासों से वित्त तथा गवर्नेंस संबंधी चुनौतियों का समाधान निकाला जाएगा, जिससे आमजन को बेहतर व त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

उन्होंने कहा कि बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्था अपने आप में विशिष्ट है क्योंकि यह शिक्षण संस्थान के साथ एक प्रमुख चिकित्सा केन्द्र भी है, ऐसे में इसकी अपनी आवश्यकताएं हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि यह योजना आम जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य कवरेज मुहैया कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वादा है, और हम सभी इस वादे को साकार करने के लिए प्रयास करने होंगे।

बैठक के दौरान कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रॉमा सेन्टर एक बड़ी आबादी तथा भूभाग की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, ऐसे में यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं व ढांचागत व्यवस्थाओं को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। ट्रॉमा सेन्टर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने एक प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बीएचयू में जारी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति तथा आगामी योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी साझा की। बैठक में कुलगुरू प्रो. वी.के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी डॉ अभय ठाकुर, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.के. सिंह, डीन रीसर्च, आईएमएस, प्रो. अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।

-आयुष्मान कार्ड, डाउनलोड प्रक्रिया एप्लीकेशन के लॉन्चिंग समारोह में हुए शामिल

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के उड़पा सभागार में रविवार को आयोजित ‘आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं डाउनलोड प्रक्रिया एप्लीकेशन’ के लांचिंग समारोह में भी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए। समारोह में आयुष्मान ऐप से हरहुआ ब्लॉक की सुनीता देवी का सबसे पहला आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

केन्द्रीय मंत्री ने समारोह में बताया कि आने वाले कुछ दिनों में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वाराणसी के सभी 12 लाख पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनाए जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ ही वाराणसी देश का पहला जनपद बनेगा। इसके लिए आधुनिक व नवीन आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। इस कार्य में वाराणसी के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त क्षेत्रीय विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत सभी को ऐप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय आदि भी मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …