Breaking News

आधी रात को रामलीला में किशोर की गोली मारकर हत्या, युवकों के बीच झगड़े के दौरान हुई यह घटना

-भीम नगर की रामलीला में हुई यह घटना

गुरुग्राम  (हि.स.)। रेलवे रोड स्थित भीम नगर में गुरुवार की आधी रात को रामलीला मंचन के दौरान एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे रोड स्थित भीम नगर में रोजाना की तरह शांतिपूर्वक रामलीला का मंचन किया जा रहा था। सभी लोग रामलीला देखने में मशगूल थे। इस दौरान करीब साढ़े 12 बजे रामलीला के टैंट के पीछे कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा आशीष नामक 16 वर्षीय किशोर के साथ था। रामलीला के शोर-शराबे में इस झगड़े का टैंट के अंदर किसी को पता नहीं चला। झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवकों ने किशोर आशीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। अन्य कुछ लोगों ने घायल युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी। साथ ही घायल आशीष को उठाकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय ही आशीष की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना का रामलीला आयोजकों, कलाकारों व आम जनता को चला तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रामलीला का मंचन भी बंद कर दिया गया। बताया यह भी जा रहा है कि पहले तो उनके बीच झगड़े को लोगों ने शांत करा दिया था और युवक वहां से चले गए थे। उसके बाद वे फिर से वहां पर आए और आशीष को घेरकर मारपीट करते हुए उसे गोली मारी।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के आरोपितों की धरकपड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपितों ने आपसी झगड़े में ही आशीष नामक किशोर को सिर में पीछे से गोली मारी। आशीष के चाचा के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद पवन पाहुजा ने बताया कि रामलीला के दौरान पटाखा चलने जैसी आवाज तो आई थी, लेकिन किसी ने ज्यादा उसे पर ध्यान नहीं दिया। घटना के बारे में पता चलते ही रामलीला का मंचन बंद कर दिया गया।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …