Breaking News

आधार कार्ड पर निकाल लिया किसी और ने लोन, बैंक पहुंचे तो रह गए दंग

बरेली। एटीएम और बैंक में फर्जी हस्ताक्षर से रुपये निकालने के बाद अब आधार कार्ड पर भी फर्जी लोन निकालने के मामले सामने आने लगे है। किला के युवक के आधार कार्ड पर किसी अज्ञात ने हजारों का लोन निकाल लिया। इस मामले में किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बैंक कर्मचारियों से मिली जानकारी तो युवक रह गया दंग

किला छावनी के दीपक ने बताया कि उनके आधार कार्ड पर कि किसी अज्ञात ने 40 हजार का लोन निकाल लिया है। जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बाकरंगज से लोन के लिए आवेदन किया तब उन्हें यह जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी लोन नहीं लिया है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद किला थाना पुलिस ने आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसएसपी से की शिकायत

दीपक ने बताया कि बैंक से किसी और के लोन निकालने की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …