Breaking News

आठ से 10 दिसम्बर तक 97,223 प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन करेगी योगी सरकार, बैठक में दिए गए ये निर्देश

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गरीबों और वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के लिए सूबे की योगी सरकार 8 से 10 दिसम्बर के बीच 97 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन करने जा रही है। यह भूमि पूजन अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों की उपस्थिति रहेगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार प्रदेश में 14 लाख से अधिक पीएम आवास पूरी तरह से तैयार करके पहले ही बड़ा कीर्तिमान बना चुकी है।

 

बैठक में दिए गए निर्देश

बुधवार को प्रमुख सचिव, नगरीय रोजगार एव गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत सकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन (बीएलसी) घटक के शेष बचे आवास के भूमि पूजन को लेकर बैठक की गई।

 

इस बैठक में सूडा के अधिकारियों के साथ-साथ समस्त जनपदों के परियोजना अधिकारी, सीएलटीसी इंजीनियर्स मौजूद रहे। इसमें मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर योजना के अंतर्गत 97,223 आवासों को प्रारम्भ कराने के लिए 8 से 10 दिसम्बर के मध्य भूमि पूजन अभियान चलाए जाने के निर्णय की जानकारी दी गई। भूमि पूजन का यह कार्यक्रम नगर निकाय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जनपद के मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए।

 

पात्र लाभार्थियों की जल्द होगी जिओ टैगिंग

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान शेष समस्त पात्र लाभार्थियों का प्रथम लेवल (नॉट स्टार्टेड) जिओ कराने एवं प्रथम किश्त अवमुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही इस अभियान को प्रचारित- प्रसारित कराते हुए निर्धारित दिवसों में कार्यक्रम का व्यापक कवरेज भी कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सूडा स्तर से कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …