-परीक्षा सकशुल संपन्न कराने के लिए सात मजिस्ट्रेटों की तैनाती
मुरादाबाद, (हि.स.)। गुरुवार को मुरादाबाद में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 केंद्रों पर दो पाॅलियों में सम्पंन होगी। इसमें 7185 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीसीटीवी की निगरानी में होने वाली परीक्षा सकशुल संपन्न कराने के लिए सात मजिस्ट्रेटों की तैनाती गई है।
प्रवेश परीक्षा पहली पाॅली में सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाॅली में अपराह्न 02 से 05 बजे तक होगी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल बनाए गए केजीके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वाच ले जाने पर रोक है।
मुरादाबाद में यह हैं परीक्षा केंद्र
अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, केजीके पीजी कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, हिंदू कॉलेज ब्लॉक ए, हिंदू कॉलेज ब्लॉक बी, हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया है।