Breaking News

आज अमृतसिद्धि योग में करवाचौथ, भगवान गणेश की आराधना के लिए…

भोपाल (ईएमएस)। इस बार 1 नवंबर (बुधवार) को अमृतसिद्धि योग में करवाचौथ का व्रत मनाया जाएगा। रात्रि 8 बजकर 22 मिनट पर चंद्रोदय के पश्चात चंद्रमा को अघ्र्य देकर पति के हाथों करवे से जल पीकर व्रत को पूर्णता प्रदान की जाएगी। भगवान गणेश व चौथ माता का पूजन होगा। चिंतामन गणेश मंदिर और बड़ा गणेश मंदिर में छप्पन पकवानों का भोग लगेगा।

बुधवार के दिन अमृतसिद्धि योग में करवाचौथ का व्रत सुख, सौभाग्य की दृष्टि से विशेष है। करवाचौथ पर गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रहेगी। बुधवार के दिन करवाचौथ होने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

भगवान गणेश की आराधना के लिए बुधवार श्रेष्ठ
बुधवार का दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। चौथ के व्रत में विशेष रूप से भगवान गणेश व चौथ माता के पूजन का विधान है। अमृत सिद्धि योग में की गई पूजा सभी कार्यों में सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। इस योग में भगवान गणेश व चौथ माता की पूजा से यश, कीर्ति व सफलता मिलती है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …