Breaking News

आजम खान जेल में हैं और अब वो दमखम भी नहीं रहा, फिर कैसे जीतेगी सपा !

रामपुर(ईएमएस)। इस बार के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट को लेकर चर्चाएं ज्यादा सुनाई दे रहीं हैं,कारण ये है कि इस सीट से 10 बार विधायक रहे आजम खान जेल में हैं। यहां इनका दबदबा था और उन्हे चाहने वालों की बड़ी फौज हुआ करती थी। जन और नेता के बीच आपसी संवाद निरंतर बना रहता था। अब चूंकि आजमखान जेल में हैं तो ये संवाद भी प्रभावित हुआ ही होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि सपा को यह सीट जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर से दिल्ली के एक मौलवी मोहिबुल्लाह को टिकट दिया है।

आजम खान जाहिर तौर पर चाहते थे कि अखिलेश चुनाव लड़ें और उनके इनकार करने के बाद उन्होंने अपने पुराने सहयोगी असीम राजा की सिफारिश की जबकि राजा ने सपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था, जांच के दौरान कागजात खारिज कर दिए गए थे। अब एसपी जिला संगठन में विद्रोह है, और मोहिबुल्लाह की पसंद पर सवाल उठा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोहिब्बुल्लाह के चुनाव कार्यालय प्रभारी और चचेरे भाई मकतूब अहमद की शिकायत है कि सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर और सपा रामपुर प्रमुख राजा समर्थन नहीं कर रहे हैं। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल बसपा के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने आलाकमान से शिकायत नहीं की है, लेकिन जब अखिलेश 14 अप्रैल को रामपुर में रैली के लिए आएंगे तो वे इस मुद्दे को उठाएंगे। वहीं गोयल का कहना है कि एक बाहरी व्यक्ति मोहिब्बुल्लाह को नामांकन का उद्देश्य आजम खान की राजनीति को खत्म करना है। उन्होंने कहा, रामपुर के निजाम को कोई नहीं बदल पाएगा। आजम के सभी समर्थक मोहिब्बुल्लाह के खिलाफ हैं। हालाँकि, दूसरी तरफ, इसका मतलब यह है कि खान के विरोधी, जो लंबे समय से दूर थे, मोहिब्बुल्लाह के समर्थन में सामने आ रहे हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षक रहमतुल्लाह कहते हैं कि मोहिब्बुल्लाह को अभी भी रामपुर से आसानी से जीतना चाहिए। वह एक मौलवी हैं और सभी मुसलमान उनका समर्थन करेंगे। वे यहां या तो सपा या कांग्रेस को वोट देते हैं। उन्होंने आजम खान को भी सपा के कारण वोट दिया। केवल उनके प्रति वफादार लोग ही मोहिब्बुल्लाह का समर्थन नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोहिब्बुल्लाह की जीत का मतलब होगा, आज़म के दबदबे का अंत। वह क्षेत्र में सपा के मुस्लिम चेहरे के रूप में आजम की जगह लेंगे। एक सपा कार्यकर्ता बताते हैं कि जहां मोहिब्बुल्लाह के पोस्टरों पर आजम खान की तस्वीरें हैं, वहीं पार्टी के नारों से उनका नाम गायब है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने 2022 के उपचुनाव में रामपुर लोकसभा सीट जीतने वाले घनश्याम सिंह लोधी को फिर से मैदान में उतारा है। इसके अल्पसंख्यक विंग के नेता और अपना दल (एस) के सुअर विधायक, शफीक अहमद अंसारी, लोधी के लिए प्रचार करने के लिए मुसलमानों तक पहुंच रहे हैं। एक बीजेपी नेता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आजम की अनुपस्थिति में, कुछ मुसलमान बीजेपी को वोट दे सकते हैं… कम से कम जिन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है। रामपुर के बीजेपी नेता राजीव मांगलिक कहते हैं, बीजेपी सरकार ने यहां विकास किया है. हम उस पर और सुशासन पर चुनाव लड़ रहे हैं। लोग इसलिए भी हमारे साथ हैं क्योंकि हमने राम मंदिर का वादा पूरा किया. जनवरी में मंदिर खुलने के बाद से, हम लगभग 5,000 स्थानीय लोगों को दर्शन के लिए अयोध्या ले गए हैं। एएमयू से छात्र राजनीति के बाद सक्रिय सियासत में कदम रखने वाले आजम खान 10 बार विधायक चुने गए। सपा सरकार में आजम खान कद्दावर मंत्री रहे।

उन्होंने सहकारिता, वक्फ, मुस्लिम मामलों से लेकर नगर विकास मंत्रालय तक संभाला। वर्ष 1996 में विस चुनाव हारने पर सपा ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर दिल्ली भेज दिया। वर्ष 2019 में वह सपा से लोकसभा चुनाव लड़े और जीतकर लोकसभा सदस्य बन गए। जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, 2022 के विस चुनाव में वह फिर से शहर विधायक चुने गए। इनकी पत्नी तजीन फात्मा राज्यसभा सदस्य रहीं और बाद में शहर विधायक बनीं। बेटे अब्दुल्ला भी स्वार से विधायक चुने गए। यह बात अलग है कि धोखाधड़ी में सजायाफ्ता होने के चलते आजकल ये तीनों जेल में हैं।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …