Breaking News

आजमगढ़ : सुबह टहलने निकले वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

आजमगढ़  (हि.स)। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में बुधवार की सुबह टहलने निकले एक वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अजय कुमार मोदनवाल पेशे से हलवाई है। रोजाना की तरह वह बुधवार की सुबह शाहगढ़ बाजार चौराहे पर टहल रहे थे। इसी दौरान घात लगाएं बदमाशों ने अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के लिए एक टीम काे लगाया गया है। मौके से एक 315 बोर का तमंचा मिला है, जिसकी जांच फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है। मृतक के परिजनों से बातचीत में अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है। सभी बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए जांच की जा रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …