Breaking News

आगामी पर्वों और विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर यूपी के इस जिले में धारा-144 लागू

-जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आगामी पर्वों और विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर मुरादाबाद में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की हैं, जो आज रविवार से आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।

संत रविदास जयन्ती, शबे बरात, महाशिवरात्रि, होली एवं जनपद मुरादाबाद में आयोजित आगामी विभिन्न परीक्षाओं के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित होने की दृष्टि से लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र सिंह ने अपनी पूर्ण संतुष्टि के उपरांत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की है, जो आगामी 14 अप्रैल तक जनपद मुरादाबाद में लागू रहेगी।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …