Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत, जानिए किस तरह हुआ ये दर्दनाक हादसा

जालौन  (हि.स.)। बीती रात तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। तिल्ली की फसल के लिए खलियान ठीक करने के लिए गए किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम रिनिया का हैं। यहां का रहने वाला किसान राजकुमार जिसकी उम्र 74 के करीब बताई जा रही है। वह बीती शाम खेत पर गया था। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली बुर्जुग किसान पर जा गिरी और बिजली की चपेट में आ जानें से उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …