Breaking News

आईएमडी की चेतावनी, पांच दिन इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोई राहत नहीं मिलने की बात कह कर कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि 140-150 नॉट की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में प्रचलित हैं और इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/ बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा बुधवार को हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार रात/सुबह तक और शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ हिस्सों में रात/सुबह के दौरान कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को और गुरुवार से शनिवार के दौरान शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …