Breaking News

आंखों में धुधला दिखाई दे तो तुरंत कराए जांच, इसे नजरअंदाज करने की ना करें भूल

नई दिल्ली (ईएमएस) । आंखों के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी को देखने में परेशानी आती है, आंखों से कम दिखता है। धुंधला दिखाई देता है या फिर आंखों में रेखाएं नजर आती हैं तो तुरंत आंखों की जांच करानी चाहिए। अगर किसी को लंबे समय तक आंखों में कुछ परेशानी होती है तो वह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर आपकी आंख में नीचे बताए कुछ संकेत नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी के कॉर्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो उसे एक चेतावनी संकेत मानना चाहिए।

कार्निया पर सफेद धब्बे दिखते हैं तो यह कॉर्नियल संक्रमण का संकेत हो सकता है। इससे आंखों को धीरे-धीरे करके नुकसान हो सकता है इसलिए तुरंत किसी आंखों के डॉक्टर को दिखाएं। शराब, कैफीन या निकोटीन का अधिक सेवन करने से आंख फड़कना आम बात है लेकिन अगर सामान्य दिनों में भी अगर किसी की आंख बार-बार फड़कती है तो यह बर्नआउट का एक प्रारंभिक संकेत हो सकता है। बर्नआउट, शारीरिक थकावट को कहते हैं।अगर आपकी आंख लगातार फड़क रही है तो इसका मतलब है कि शारीरिक मेहनत और तनाव कम करने की जरूरत है।अगर जागने के बाद आपकी आंख सूजी हुई और लाल दिख रही हैं तो यह एलर्जी, संक्रमण या अत्यधिक थकान का कारण हो सकती है। फूली और लाल आंख से समझ जाना चाहिए कि आपको आराम की जरूरत है। धुंधली दृष्टि सिर्फ कम दिखने का नहीं बल्कि डायबिटीज और मोतियाबिंद का भी संकेत हो सकती हैं। हाई ब्लड शुगर से रेटिना की ब्लड वेसिल्स को नुकसान हो सकता है।

ऐसे में डैमेज हुई ब्लड वेसिल्स में सूजन आ जाती है, उनमें से खून आने लगता है या उनसे लिक्विड निकलने लगता है। इस कारण स्पष्ट देखने में मुश्किल होने लगती है। धुंधलापन एक या दोनों आंखों में भी हो सकता है। जिन लोगों का ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है उन लोगों की दृष्टि साफ हो सकती है। वहीं मोतियाबिंद रोशनी को आंख में अंदर जाने से रोकता है इसलिए दृष्टि धुंधली हो सकती है। यदि किसी को अपनी आंख के सफेद हिस्से यानी कार्निया पर विशेष प्रकार के छल्ले दिखाई देते हैं तो वे हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …