Breaking News

अस्पतालों की आपातकाल सेवाएं बेहतर हों, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए ये निर्देश

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उपमुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू व डॉ0 राम मनोहर लोहिया आदि संस्थानों में आपातकाल सेवाओं को और बेहतर करने के आदेश दिये हैं, जिससे कि वहां पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और उनका बेहतर इलाज हो सके।

ब्रजेश पाठक ने उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों को गुणवत्ता के साथ एवं अनुबंध की समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि आगामी सत्र से फेज-3 के 14 मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेजों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों को मेडिकल कालेजों के ही पास बनाया जाय।

श्री पाठक ने अधिकारियों को आदेशित किया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों की रंगाई- पुताई चरणबद्ध तरीके से करवायी जाय। उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्डार सुनिश्चित किया जाय। प्रदेश में बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध किये जाएं। अस्पतालों में आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों हेतु भी उचित प्रबंध किये जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव रंजन कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य दीपा त्यागी सहित विशेष सचिव एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …