Breaking News

अवैध सम्बंधों के चलते हुई थी मैनपुरी के युवक की हत्या, हत्यारोपी दो भाई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

मैनपुरी/फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना अरांव पुलिस टीम ने सोमवार को चार दिन पूर्व कुएं में मिले शव के मामले में हत्यारोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या अवैध संबंधो के चलते हुई थी। पुलिस ने खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि 08 नवम्बर को थाना अरांव क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिला था। मृतक की पहचान रामविलास उर्फ पप्पू पुत्र मिश्री लाल निवासी कंचनपुर करहल मैनपुरी के रूप में हुई थी। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी अरांव योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्तगण कृष्णमुरारी उर्फ दर्शन सिंह व उसके भाई कायम सिंह पुत्रगण गुरूदयाल निवासी कुंजपुर हवेली थाना अरांव को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से खून की छीटे पडी हुयी खुरपी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा रामविलास उर्फ पप्पू की खुरपी से काट कर हत्या करने के बाद शव को कुए मे फेक दिया था।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त कृष्णमुरारी से पूछताछ पर उसने बताया है कि मेरे गांव मे रामविलास की बहन ब्याही हुयी थी। इस कारण उसका हमारे गांव मे आना-जाना था। में हरियाणा मे प्राईवेट कम्पनी मे काम करता था। इस कारण मै गांव मे कम रह पाता था। इसी बीच रामविलास का मेरे घर पर आना-जाना हो गया था। रामविलास एक बहुत ही खतरनाक किस्म का बदमाश था उसने मेरी गैरमौजूदगी मे मेरे घर आने-जाने के दौरान मेरी पत्नी को अपनी बदमाशी का भय दिखाकर जबरन मेरी पत्नी से सम्बन्ध बना लिये थे। मैने अपनी पत्नी के साथ रामविलास को संदिग्ध अवस्था मे देखा था। उसने मेरी पत्नी का नग्न वीडियों भी बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी देता था। 85 नवम्बर की शाम योजनाबद्ध तरीके से मेरी पत्नी ने फोन कर रामविलास को घर बुलाया फिर मेने खुरपी से रामविलास के सिर पर वार कर गता तथा गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को हाथ-पैर बांधकर पालिथीन मे रख दिया और गद्दे व चादर व रामविलास को जलाकर नष्ट कर दिया था तथा शव को भाई कायम सिंह व पत्नी के साथ पुराना कुआं में फेंक दिया था।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …