Breaking News

अवैध संबंध न बनाने पर सहेली के प्रेमी का काट दिया गुप्तांग, जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। रविवार देर रात एक युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां प्रेमिका ने अपनी सहेली को भी बुला लिया। सहेली ने प्रेमी से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया, विरोध करने पर सहेली ने उसका गुप्तांग काट लिया। खून से लथपथ युवक घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया।

रौतापुर कला गांव निवासी युवक ने बताया कि उसका गांव की ही एक महिला से प्रेम संबंध है। महिला शादी के कुछ समय बाद से पति से अलग रह रही थी। रविवार देर रात युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था, जहां देर रात प्रेमिका ने अपनी सहेली को भी घर बुला लिया। युवक ने बताया कि प्रेमिका की सहेली उससे अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगी।

विरोध करने पर प्रेमिका की सहेली ने उसका गुप्तांग काट लिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया, शोरगुल सुनकर गांव वाले एकत्रित होने लगे तो युवक मौके से भाग निकला। खून से लथपथ युवक अपने घर पहुंचा, जहां पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते मामले की जानकारी डायल 112 पर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक से शिकायत पत्र देने को कहा तो युवक ने लोकलाज के कारण शिकायत करने से मना कर दिया। हालांकि चौबेपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि दो युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …