Breaking News

अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या, 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा, फिर….

नई दिल्ली (हि.स.)। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में शनिवार शाम एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी उससे अलग अपनी मां के साथ रह रही थी। वारदात को अंजाम देने के लिए वह पत्नी के घर आया था और इस दौरान आरोपी ने अपने दोनों बच्चों के घर से बाहर निकाल दिया था।

हत्या करने के बाद आरोपित करीब 20 मिनट तक अंदर शव के पास बैठा रहा। बेटी के दरवाजा खटखटाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को मौके ही दबोच लिया। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5.54 बजे गीता कॉलोनी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक महिला के पति ने 13/70 गीता कॉलोनी में अपनी पत्नी का गला काट दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस को मौके पर महिला खून से लथपथ मिला और उसका पति उसके पास ही बैठा हुआ था। पुलिस महिला को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो‌षित कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध है। इसके चलते उसने रसोई के चाकू का इस्तेमाल कर उसकी हत्या कर दी।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …