Breaking News

अवैध संबंधों के चलते पत्नी की पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, स्वयं ने भी लगाई फांसी; सुसाइड नोट में हुआ ये बड़ा खुलासा

सुसाइड नोट में हुआ पत्नी के प्रेमप्रसंग का खुलासा, पति ने छत पर छोड़ा सुसाइड नोट

मथुरा । थाना हाईवे क्षेत्र स्थित कन्हैया कुंज कॉलोनी में रविवार पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना दी। इधर, पूछताछ में पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की इसके बाद खुद फंदे पर लटककर अपनी जान दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एटीवी के पीछे कन्हैयाकुंज में रहने वाले दीपक उर्फ दीपू (28) पुत्र नेत्रपाल व उनकी पत्नी सविता (26) का शव आज घर के अंदर मिला। इसकी जानकारी सुबह लगभग साढे आठ बजे उस समय हुयी जब उनकी पांच वर्षीय बेटी ने अपने पिता को पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटके देखा और मां बैड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। रोती हुयी बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह सुनकर जब आस पड़ोस के लोग घर के अंदर गये जहां सविता मृत अवस्था में पड़ी थी और उसी के ऊपर पंखे से हुक पर रस्सी से दीपक लटका हुआ था। यह देख आसपास के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक दीपक के शव को पंखे से नीचे उतरवाया। घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।

सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि पति ने किस तरह से पत्नी की हत्या की है। पत्नी के गले पर रस्सी के निशान हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहले पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंटा और उसके बाद उसी रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।

इस सबंध में एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते घटना होना प्रतीत हो रहा है। अभी तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की इसके बाद स्वयं फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। महिला के गले पर भी रस्सी के निशान हैं। पहले किसकी मौत हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

पड़ोसी की छत पर मिले सुसाइड नोट ने किया प्रेम प्रसंग का खुलासा

थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि भरतपुर कुबेर ताखा गांव निवासी दीपक (28 वर्ष) अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ कन्हैया कुंज कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। शनिवार की रात को सविता की पत्नी के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ। लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की छत पर एक कागज मिला है। कागज में लिखा है कि वह अपनी पत्नी सविता से परेशान है। उसका एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार मना किया, लेकिन बात करना बंद नहीं कर रही है। मना करने पर आए दिन घर में झगड़ा होता है, वह इससे बहुत परेशान है। सविता उसके साथ कोई घटना करा सकती है। सुसाइड नोट में एक मोबाइल की चिप मिली है। सुसाइड नोट में मोबाइल चिप के बारे में लिखा है कि इसके अंदर वीडियो और चेटिंग के स्क्रीन शॉट हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पड़ोसी ने उन्हें यह सुसाइड नोट दिया है।

Check Also

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा आसमान

प्रयागराज । भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ …