Breaking News

अवैध शराब विक्रेता गैंगस्टर आरोपित की 12,84,500 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

– डीजीपी, एडीजी, डीआईजी व एसएसपी के आदेश पर मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा हैं अभियान

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र निवासी अवैध शराब बेचने के आरोपित गैंगस्टर की 12,84,500 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति पर थाना नागफनी पुलिस ने आज कुर्की की कार्रवाई की।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन प्रेम चंद्र मीना, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीणा के आदेशानुसार मादक पदार्थों के विक्रय कर अपराधियों द्वारा कमाई गई संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत थाना मुगलपुरा पर पंजीकृत मुकदजा अपराध संख्या 27/2022 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला नबाबपुरा निकट शिव मन्दिर निवासी आरोपित महेन्द्र पुत्र रामचरण उर्फ रामचन्द्र के मकान जिसकी कीमत ₹11,20,664/- है तथा उसका खाता ग्रामीण बैंक जिसमें ₹1, 63,836/- हैं को धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली के निर्देशन तथा कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना नागफनी पुलिस द्वारा कुर्क किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली देशदीपक सिंह ने बताया कि आरोपित महेंद्र पर थाना मुगलपुरा, थाना भोजपुर, थाना नागफनी में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …