Breaking News

अवैध मादक पर्दाथ की तस्करी करने वाले शातिर को एसटीएफ ने दबोचा

लगभग 52 लाख रुपए कीमत की स्मैक और अफीम बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अवैध मादक पर्दाथ की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उन्हे दबोच रही हैं। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अब्दुल कादिर की देखरेख में फील्ड इकाई बरेली के उप निरीक्षक राशिद अली की टीम मंगलवार को अवैध मादक पर्दाथ के तस्करों की जानकारी जुटा रही थी। तभी मुखबिर ने खबर सुनाई कि कोडरमा झारखंड से एक युवक अफीम लेकर जनपद बरेली के फरीदपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला हैं। जिसके बाद लोकल पुलिस को साथ लेकर पहुंची टीम ने रेलवे स्टेशन से कस्बे की तरफ जाने वाली रोड से शातिर सालिम निवासी ग्राम मोहन पुर जनपद बरेली को 290 ग्राम स्मैक,500 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन,2530 रुपए नगद, समेत झारखंड से बरेली का रेलवे टिकट बरामद कर लिया । पूछताछ में तस्कर ने कबूला कि वो अवैध मादक पर्दाथ झारखंड के रहने वाले दिपेष नाम के व्यक्ति से लेकर बरेली के अमित चौहान और उत्तराखंड के रूद्रपुर निवासी मुन्ना को देनी थी। मुझे इस काम के लिए करीब दस हजार रूपए प्रति चक्कर मिलते हैं। और कई सालों से अवैध मादक पर्दाथ की तस्करी कर रहा था। एसटीएफ के अनुसार तस्कर के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।  

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …