Breaking News

अयोध्या : राम मंदिर में लगे चौदह स्वर्णद्वार, दरवाजे का काम पूरा, देखें तस्वीरें

अयोध्या  (हि.स.)। अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर में सोने के दरवाजों के लगाने का काम पूरा हो गया है। राम मंदिर के भूतल पर कुल 14 सोना जड़ित दरवाजों को लगाया गया है।

मंदिर के गर्भगृह में लगा दरवाजा करीब  12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। दरवाजे के चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के भूतल पर सभी 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजों की स्थापना का काम पूरा हो गया है। राम मंदिर में सोना मढ़ा हुआ पहला दरवाजा सोमवार (8 जनवरी) को लगाया गया था। सभी दरवाजों का कार्य सोमवार को पूरा हो गया है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …