Breaking News

अयोध्या : रामजन्मभूमि की खुदाई में मिली अनेक मूर्तियां व स्तंभ, देखें तस्वीरें

अयोध्या  (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही जनवरी 2024 में गर्भ गृह में राम लला विराजमान होंगे। जिसके प्राण प्रतिष्ठा की भी तैयारी जोरों पर हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जन्मभूमि की खुदाई में प्राप्त अवशेषों की तस्वीर बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया हैं। तस्वीर में दिख रही अवशेष मूर्तियों व स्तंभों के हैं।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि “खुदाई में अनेकों मूर्तियां और स्तंभ मिले हैं। तस्वीरों में दखने पर ये मूर्तियां और स्तंभ काफी प्राचीन नजर आते हैं।”

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …