Breaking News

अयोध्या में 70 एकड़ में पार्किंग स्थल का योगी सरकार कराएगी निर्माण, जानिए क्या है तैयारी

 
– रामनगरी में बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
 
– गुप्तार घाट के पास 10 एकड़, उदया स्कूल के पास 35 एकड़ व प्रहलाद घाट के पास 25 एकड़ जमीन पर बनेगा पार्किंग स्थल
 
– ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात, आसानी से श्रद्धालु पहुंच सकेंगे श्रीराम मंदिर
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में जैसे-जैसे राम मंदिर निर्माण तेजी पर है और 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया है। ऐसे में अयोध्या में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिला प्रशासन की मानें तो प्रतिदिन लगभग 50,000 श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए योगी सरकार का ध्यान अब अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की ओर है। इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने 70 एकड़ जमीन पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है।
परंपरागत रूप से पार्किंग स्थल के अलावा 70 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। गुप्तार घाट के पास 10 एकड़ जमीन पर , उदया स्कूल के पास 35 एकड़ जमीन पर व प्रहलाद घाट के पास 25 एकड़ जमीन पर पार्किंग बनायी जाएगी। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शहर में पांच रेलवे ओवरब्रिज ओवर ब्रिज बन रहे हैं। मार्च तक सभी पांच रेलवे ब्रिज तैयार हो जाएंगे। इनके बन जाने के बाद ट्रैफिक की समस्या से नगर वासियों को निजात मिल जाएगी। श्रद्धालु आसानी से राम मंदिर तक पहुंच सकेंगे। अयोध्या नगर में जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
योगी सरकार के निर्देश पर डीएम नितीश कुमार ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को वाहन पार्किंग के लिए भूमि की तलाश करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …