Breaking News

अयोध्या में सरयू की लहरों के बीच आयोजित हुई नौका शोभायात्रा, देखें तस्वीरें


-प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी लगातार आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

-भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित भव्य शोभायात्रा निकाली गई

अयोध्या (हि.स.)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की और से लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग की ओर से सरयू की लहरों में नाव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा में भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रसंग पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग के द्वारा कराया गया। पहले दिन वनवास के प्रसंग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सप्ताह में दो बार शनिवार व रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम लगातार 10 सप्ताह तक चलेगा। मन्द बुद्धि मूकबधिर विद्यालय के 159 बच्चों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …