Breaking News

अयोध्या में जमीनी विवाद में किसान की हत्या, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

अयोध्या में जमीनी विवाद में किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोमवार देर शाम शौंच के लिए निकले थे। खेत में गांव के लोगों को लहूलुहान मिले। अस्पताल ले जाते रास्ते में किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हमलावरों ने मृत जानकार छोड़ दिया था 

पुलिस के अनुसार, राम शंकर निषाद उर्फ बावली (70)देर शाम 5 बजे के आस-पास घर से शौच के लिए निकले थे।जिन्हें शौच के लिए निकले एक ग्रामीण को खेत के पास लहूलुहान हालत में दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि किसान पर धारदार हथियार और डंडे से हमलाकर उन्हें मृत जानकार छोड़ दिया गया था।

जानकारी होने पर पहुंचे परिजन उन्हें किसी तरह घर ले आए और बाइक से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए।जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए तत्काल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राम शंकर की मौत हो गई।

फिलहाल गांव में पुलिस तैनात की गई है

इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को ग्रामीणों ने दे दिया। मौके पर पहुंचे पर प्रभारी निरीक्षक तरुण अशोक कुमार यादव ने जांच कार्यवाही भी शुरू कर दी है।मामला जमीनी विवाद का बताया गया है । फिलहाल मौके पर गांव में पुलिस तैनात है ।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …