Breaking News

अयोध्या : भगवान राम के प्रतीकात्मक मूर्ति का परिसर में कराया गया भ्रमण, की गई पूजा-देखें तस्वीरें

अयोध्या  (हि.स.)। श्री रामजन्मभूमि स्थल पर 22 जनवरी के प्रतिष्ठित भगवान राम के प्रतीकात्मक मूर्ति का बुधवार को परिसर में भ्रमण कराया गया। साथ ही रजत विग्रह का प्रतिकात्मक रूप से पूजन किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के मुख्य आचार्य लक्ष्मी पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने बताया कि नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिवस पर जलयात्रा,तीर्थपूजन,ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन,वर्धिनीपूजन,कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का विग्रह परिसर में भ्रमण कराया गया।

उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस 16 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने समारोह के यजमान के रुप मे सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त और सरयू नदी में स्नान किया। उन्होंने विष्णुपूजन करके पञ्चगव्य एवं घी से होम कर पंचगव्यप्राशन किया। द्वादशाब्द पक्ष से प्रायश्चित स्वरूप गोदान किया। दशदान के पश्चात मूर्ति-निर्माण स्थान पर कर्मकुटी होम किया था।

प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के मुख्य आचार्य लक्ष्मी पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी,आचार्य अरुण दीक्षित, विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के संरक्षक दिनेश जी के साथ सभी पंडितों ने प्रतीकात्मक मूर्ति का परिसर भ्रमण कराया गया। जिससे परिसर की व्यवस्था देख रहे लोग भी उपस्थित रहे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …