Breaking News

अयोध्या : प्रधानमंत्री पांच मई को सुग्रीव किला से लता चौक तक करेंगे रोड शो, जानें पूरा कार्यक्रम

– 40 ब्लाॅकों में बांटा गया रोड शो मार्ग, जगह-जगह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

– तीन मई से होगी स्वच्छता अभियान की शुरूआत

अयोध्या (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मई को रामनगरी अयोध्या में रोड शो करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रोड शो की रूपरेखा तय की है। प्रधानमंत्री का रोड शो सुग्रीव किला, निकट रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार रामपथ से लता चौक तक जाएगा। रोड शो शाम 4 बजे प्रारम्भ होगा। दो किलोमीटर के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। तैयारियों को लेकर लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में व्यवस्था प्रमुखों की बैठक हुईं। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

रोड शो के पूरे मार्ग को 40 ब्लाॅक में बांटा गया है। 50 मीटर की दूरी पर एक ब्लाॅक बनाया बनेगा। हर ब्लाॅक का एक प्रमुख बनाया गया है। जो उस ब्लाॅक की व्यवस्थाओं को देखेगा। महिला, किसान, व्यापारी सहित समाज विभिन्न वर्गों के अनुसार ब्लाॅक बनाए जाएंगे। हर ब्लाॅक में सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइटिंग, साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। पूरे रोड शो के मार्ग को फूलों से सजाया जाएगा। इस दौरान पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा के माध्यम से दोनों पटरियों पर खडे़ लोग पीएम का अभिवादन करेंगे। तीन स्थलों पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए कैम्प लगेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। तीन मई से यह स्वच्छता अभियान प्रारम्भ होगा।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम का रोड शो ऐतिहासिक हो सभी पदाधिकारी इस व्यवस्था में जुट जाएं। रोड शो पर पूरे विश्व की निगाहें है, इसलिए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्णरूप से पालन करें।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा रोड शो में हर बूथ से लोगों की सहभागिता हो। सभी पदाधिकारी इसका प्रयास करें। रामनगरी का चुनाव विशेष है। रोड शो के लिए सभी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। सभी व्यवस्था प्रमुख अपनी टीम बना लें, जिससे व्यवस्था में कोई कमी न आए।

बैठक में लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, रामेश दास, अनुज दास, राघवेन्द्र पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, अशोक कसौधन, अभय सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, इंद्रभान सिंह, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …