Breaking News

अयोध्या पहुंचने पर वंदेभारत ट्रेन का पुष्पवर्षा करके किया गया स्वागत, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

अयोध्या,   (हि. स.)। अयोध्या पहुंचने पर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पुष्पवर्षा करके सांसद लल्लू सिंह, महन्त कमल नयन दास के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उपस्थित लोगों ने भी पुष्पवर्षा किया । ट्रेन पर पुष्पवर्षा के दौरान लोगो ने जयश्रीराम व भारत की जय के जयघोष ने वातावरण गुंजायमान कर दिया।

गोरखपुर से चलकर लखनऊ को जाने वाली इस ट्रेन को 9 जुलाई से नियमित संचालन किया जाएगा। आज उद्धघाटन दिवस शुक्रवार को करीब पांच बजे से ही लोगो का जमावड़ा अयोध्या रेलवे स्टेशन पर लगना प्रारम्भ हो गया था। पूरा रेलवे स्टेशन स्वागत के लिए खड़े संतो, श्रद्धालुओं व भाजपा कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पुष्पवर्षा में शामिल रही। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए। वंदेभारत ट्रेन आने से पहले पहले रेलवे स्टेशन पर जनसभा हुई।

मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ यहां आने वाले पयर्टकों को अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार परियोजनाएं प्रदान कर रही है। अयोध्या को बेहतर आवागमन सुविधा से युक्त करना सरकार की प्राथमिकताओ में है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन ने आवागमन सुविधाओं में अत्याधुनिकता का समावेश किया है। मध्यम वर्ग के लिए लोगो के लिए इस ट्रेन का संचालन काफी उपयोगी साबित होगी। इससे गोरखपुर अयोध्या व लखनऊ की दूरियां तय करने में लगा समय काफी कम हो जायेगा। यह पयर्टन के साथ व्यापारिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा।

एमसलसी पद्मसेन चौधरी ने कहा कि मध्यम, व्यापारी व नौकरी पेशा वालों के व्यस्ततम समय को लेकर यह ट्रेन वरदान सी साबित होगी। कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचना यात्रियों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। इस अवसर पर महंत अवधकिशोर शरण दास, महंत रामकुमार दास, महंत राजूदास, दिव्य प्रकाश तिवारी व रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …