Breaking News

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, रूट बाधित; टांडा से बाराबंकी जा रही थी मालगाड़ी

-अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी रूट पूर्ण रूप से हुआ बाधित

अयोध्या (हि.स.)। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी शनिवार को पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यह रूट बाधित हो गया है। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी है। मालगाड़ी टांडा से बाराबंकी जा रही थी। मौके पर पहुंच कर अधिकारी ट्रैक को खाली करने की कोशिश में जुटे हैं।

बचाव दल ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया और मालगाड़ी को वापस से पटरी पर लाने का काम चल रहा है। सभी लोग मालगाड़ी के उतरे हुए डिब्बे को जल्द से जल्द वापस पटरी पर लाकर उसे हटाने की कोशिश में जुटे हैं। अयोध्या से वाराणसी रेल रूट को जल्द से जल्द खोलकर जगह जगह खड़ी गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से हो।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …