Breaking News

अयोध्या : कई सपा कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

अयोध्या। सपा को मिल्कीपुर विधानसभा में तगड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी से पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए। लोक सभा चुनाव कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने ध्वज देकर सभी को पार्टी का सदस्य बनाया। सभी का माल्यार्पण कर व रामनामी पहना कर स्वागत किया गया।

सदस्यता लेने वालों में दो बार अमानीगंज ब्लाक के प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रह चुके राम प्रगट रावत, प्रदीप कुमार रावत प्रधान मंझनपुर, सालिक राम प्रधान चमरूपुर, संतराम रावत प्रधान डीली सरैया, विजय कुमार प्रधान अटेसर, राजकुमार रावत पूर्व प्रधान कदईकला, शेषपाल मौर्या पूर्व प्रधान विनायकपुर, जगदम्बा प्रसाद रावत पूर्व प्रधान नरेन्दाभादा, अरूण कुमार पूर्व प्रधान जयराजपुर, शिवकुमार राजव पूर्व बीडीसी विनायक पुर, अनिल कुमार पप्पू पूर्व बीडीसी डीली सरैया, सूबेदार प्रधान झबरा, छोटेलाल पूर्व प्रधान शामिल है।

आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सभी नए सदस्यों को भाजपा में स्वागत है। सभी को अन्त्योदय तथा अंतिम व्यक्ति के उत्थान की नीति पर कार्य करते हुए पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाना है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रगट रावत ने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। राष्ट्र का हित मोदी सरकार में सुरक्षित है। इस दौरान महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राघवेन्द्र पाण्डेय, रघुनंदन चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …