Breaking News

अमौसी एयरपोर्ट पर लाखों का सोना छोड़कर तस्कर हुआ फरार, इस तरह हुआ खुलासा

लखनऊ। राजधानी में मौजूद अमौसी एयरपोर्ट पर मस्कट से आया एक यात्री अपना बैग छोड़कर फरार हो गया जब सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच पड़ताल की तो अंदर करीब 1.75 किलो सोना बरामद हुआ जिसे देखकर सब के होश उड़ गए सोने की कीमत 87 लाख दस हजार रुपए बताई जा रही है। बताते चले कि गुरुवार को मस्कट से आई फ्लाइट 261 से जब टर्मिनल जाने वाली बस में चालक को एक बैग दिखा तो उसने इसी जानकारी सुरक्षाकर्मियो को दी जिसे खोलकर देखा गया तो अंदर तस्करी कर लाया गया सोना मिला।

 जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया। इसके टीम ने सोने को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि पेस्ट के रूप में लाए गए 1.75 किलो के सोने की कीमत 87.10 लाख रुपये है। जानकारी अनुसार 26 नवंबर से सात दिसंबर के बीच एयर कस्टम ने तस्करों से 1.4 किलो की 5,59,800 सिगरेट बरामद की हैं। इनकी कीमत 79.35 लाख रुपये है। वही तस्करी करने वाले 22 यात्रियों से पूछताछ भी की गई है।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …