Breaking News

अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर वही सुरक्षाकर्मियों को धक्का दे कर नौ दो ग्यारह हो गए तस्कर

करोड़ों का सोना और विदेशी सिगरेट के मामले में शारजाह से आए 36 लोगों से हो रही थी पूछताछ

अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला

लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में मौजूद अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी चूक सामने आई जहां सीआईएसएफ और कस्टम विभाग को चकमा देकर करीब तीस संदिग्ध लोग बड़े ही आराम से फरार हो गए। वहीं घटना के सामने आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन के होश उड़ गए और आनन फानन में एयरपोर्ट के डिप्टी एसपी ने सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। बताते चलें एक अप्रैल को शारजाह से लखनऊ आए विमान संख्या 6E-1424 से 36 तस्करों से सिगरेट को डीआरआई और कस्टम ने संयुक्त अभियान में कार्यवाही के लिए रोका गया था। उन तस्करो से 2084000 सिगरेट मिली थी। जिसकी लगभग तीन करोड़ 12लाख साठ हजार रुपए कीमत थी। जब 2 अप्रैल को जब पूछताछ शुरू हुई तो उन्होंने बोला की तीस और तस्कर जो थोड़ा- थोड़ा कर सोना पेट में छिपाकर लाए है। और जब रोजे का वक्त आएगा तो इफ्तारी के समय उसे निकालेंगे जिसके एयरपोर्ट प्रशासन ने उनके लिए खाने पीने का इंतजाम किया और एक -एक कर आगे बढ़ने लगे । तभी सात बजे के करीब दम्माम से विमान संख्या-6E-98 के यात्रियों का आना शुरू हो गया वैसी ही एक यात्री हॉल में बेहोश हो गया और अन्य उसकी तीमारदारी में जुट गए और तेज -तेज रोने और डॉक्टर को बुलाने के लिए चिल्लाने लगे और कहा कुछ भी हो सकता है। जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ और सीआईएसएफ को जानकारी दी गई जिसके बाद अपोलो अस्पताल के डॉक्टर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो उनका शुगर ठीक था।

फिल्मी अंदाज में तस्करो ने तैयार की भागने की स्क्रिप्ट

जहां एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आने और जाने वाले दरवाजों के आसपास भी किसी को खड़ा तक नहीं होने देते वहीं तस्करों ने पहले अपने एक साथी को बीमार बनाया और चिखा चिल्लाते हुए एक माहौल तैयार किया यहां सब देखकर एयरपोर्ट प्रशासन समेत कस्टम विभाग भी उनकी बातों में आ गया और डॉक्टरों तक को बुलाया लेकिन तस्करों ऐसी स्क्रिप्ट थी जिसके सभी चकमा खा गए और तस्कर सीआईएसएफ से धक्का मुक्की कर अलग -अलग दिशाओं में भाग निकले बहरहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी जल्द उन्हें दबोच लेगी

सीआईएसएफ के जवानों को धक्का देकर फरार हो गए तस्कर

तस्करों ने बड़ी ही चालाकी से बीमारी का बहाना बनाया और चीखते चिल्लाते और धमकी देते हुए बाहर गेट पर तैनात जवानों से धक्का मुक्की कर बीमार तस्कर को छोड़कर फिल्मी अंदाज में मौके से भाग निकले । जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाकर बीमार तस्कर को अस्पताल पहुंचा और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के अनुसार एक अप्रैल को अमौसी एयरपोर्ट पर शारजाह से आई फ़्लाइट से डीआरआई और कस्टम विभाग ने मुखबिर की खबर पर 36 यात्रियों को रोका गया था। जब उनकी जांच पड़ताल हुई तो इनके पास से तीन करोड़ सिगरेट बरामद हुई वहीं जांच में पता चला की तीस तस्करों ने अपने पेट में सोना छिपा रखा है, जिन्हे पूछताछ के रोका गया थज्ञ लेकिन दो अप्रैल को एक तस्कर की तबीयत खराब होने की एक्टिंग किया जिसमें तीस तस्कर मौके से भाग निकले सहायक आयुक्त एयरर्पोट की सूचना और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठ रहे है सवाल

कहते है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद ही सख्त होती है। जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन फिल्मी अंदाज में एयरपोर्ट से भागने वाले 29 तस्करों ने तो मानों सुरक्षा का मजाक उड़ाया हो और सीआईएसएफ के जवानों को तक धक्का देकर फरार हो गए वहीं अब इस घटना के पीछे एयरपोर्ट प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …