Breaking News

अमेठी में बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

अमेठी  (हि.स.)। जिले के कोतवाली क्षेत्रांर्गत ग्राम कटरा हुलासी के बाहर बने अमृत सरोवर (तालाब) में दो सगे भाइयों को तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरा हुलासी गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी के दो पुत्र आयुष (8) और यश (12) गुरुवार शाम करीब 5 बजे खेलने के लिए गांव से बाहर गए थे। इस दौरान उनकी गेंद अमृतसरोवर तालाब में चली गई जिसे निकालने के लिए दोनों भाई तालाब में कूद गए जिससे दोनों उसी में समा गए। ग्रामीणों ने तत्काल पानी में उतर कर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पानी अधिक होने के कारण बच्चों को ढूंढ नहीं पाए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को बुलाया। गोताखोरों की टीम ने दोनों बच्चों को करीब तीन घंटे की मशक्कत के रात 8 बजे बरामद कर लिया। पुलिस और परिजन तत्काल दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचे। जहां डॉक्टर सौरभ सिंह ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर …