Breaking News

अमेठी का वोटर मौन, जीतेगा कौन : भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर


चुनाव प्रचार हो रहा धुआंधार

अमेठी.   चुनाव प्रचार में बड़ी अफरा तफरी का माहौल है कुछ दलगत कुछ निर्दलीय प्रत्याशी चौपहिया वाहनों में फर्राटेभर रहे हैं। वादों की बौछार आरोपो की भरमार क्षेत्र में देखी जा सकती है। लोकसभा अमेठी क्षेत्र में चुनाव की स्थिति देखी जाए तो परिणाम की पुष्टि कर पाना असंभव सा है। कांग्रेस और भाजपा कोई किसी से कम नहीं। विजेता कौन होगा? कयास लगाना मुश्किल है क्योंकि क्षेत्रवार समीकरण सब की समझ से बाहर लग रहा है। लोकसभा अमेठी में मतदाता मौन दिखाई दे रहा है। भाजपा और कांग्रेस की ओर से वीआईपी नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जनसभा में भीड़ में दिखाई देने वाले चेहरे वही हैं जो चेहरे भाजपा की भीड़ में दिखाई देते हैं वही चेहरे कांग्रेस की भीड़ का हिस्सा है।

धर्म पर विकास का मुद्दा भारी

राजनीतिक विद्वानों की माने तो विधानसभा जगदीशपुर, तिलोई विधानसभा में भाजपा का पलड़ा भारी समझ पड़ता है। वही अमेठी गौरीगंज और सलोन विधानसभा का राजनीतिक समीकरण साधने में कांग्रेस सफल दिखाई देती है। राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा लगाया गया अनुमान यह बता रहा है की अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांटे की टक्कर दी है। अमेठी के सैकड़ो गांव अयोध्या जिले के बॉर्डर पर हैं परंतु राम मंदिर का मुद्दा इन गांव में पूरी तरह असरदार नहीं है विकास के मुद्दे पर चुनाव करवट ले रहा है। 5 साल के कार्यकाल को देखते हुए वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी पहले से अधिक असरदार दिखाई दे रही है। परंतु किशोरी लाल की 40 साल की व्यक्तिगत पहचान अमेठी और गौरीगंज सहित सलोन विधानसभा में भी एक अलग छाप छोड़ती है। धर्म के मुद्दे को किनारे करके लोग विकास के बिंदुओं पर ध्यान देकर वोट करेंगे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …